नशामुक्ति रैली, शपथ एवं नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 18 नवंबर को
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान मादक पदार्थो एवं द्रव्यों के सेवन से मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहल है। नशामुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में एक अगस्त से नवम्बर 2025 तक प्रतिदिन E-Pledge के माध्यम से नशामुक्ति शपथ एवं विभिन्न नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में जिला स्तर पर भी 18 नवंबर को रैली एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नर्सिंग स्टाफ के माध्यम से रैली एवं शपथ, समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के माध्यम से रैली एवं शपथ, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पाईट के माध्यम से जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रातः 10 बजे से रैली आयोजन हेतु रूट (त्रिमुर्ति नगर चौराह से पीजी कालेज धार तक) निकाल जाएगी।