बंद करे

नाबार्ड प्रायोजित बी-पैक्स सेवायुक्तों को ’’सीएससी पोर्टल में उपलब्ध सेवाओं के लाभ’’ विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न

सहकारी प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार के सहयोग से नाबार्ड सॉफ्टकॉब योजनान्तर्गत नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएससी) विषय पर प्रायोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ गत दिवस जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार के सभागृह में किया गया। यह प्रषिक्षण उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित वर्षा श्रीवास, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, श्रीमती सागरिका चापेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के.के रायकवार, उप निर्देशक, आईसीएम भोपाल डॉ अजय शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक श्री पी.के परिहार, सी.एस.सी मास्टर ट्रेनर भोपाल श्री नगीन लुणिया एवं धार जिले की बी-पैक्स के 47 सेवायुक्तों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को दिये गये प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण सामग्री को प्रतिभागियो ने ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया एवं सहकारी से समृद्धि के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जिससे पैक्स की आय में वृद्धि होने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अधिक अवसर पैदा होेंगें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री रायकवार ने कहा कि कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित हो ताकि बदलावों की अद्यतन जानकारी सेवायुक्तों को मिलती रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमुख प्रशिक्षक श्री परिहार द्वारा बी-पैक्स की वित्तीय स्थिति पर ’’सीएससी पोर्टल में उपलब्ध सेवाओं के लाभ’’ विषय पर सारगर्भित एवं व्यवहारिक जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। इसके अतिरिक्त आई.सी.एम भोपाल डाशर्मा के द्वारा धार जिले की विभिन्न समितिया जैसे तिरला, तोरनोद एवं देेदला में जाकर सीएससी पोर्टल मे उपलब्ध सेवाओं का लाभ, कृषक सदस्यों को जागरूकता हेूतु कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा किसानों को सहकारिता एवं कृषि क्षैत्र में केन्द्र एवं राज्य शासन की प्रचलित योजनाओं की जानकारी दी गई। डा. शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शित करते हुये बैंक द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं एवं 47-47 बी-पैक्स समिति प्रबंधकों की नियमित एवं अनुशासित उपस्थिति के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में बी-पैक्स के सेवायुक्तों के द्वारा डॉ. शर्मा, उप निदेशक आई.सी.एम भोपाल एवं श्री परिहार, पूर्व महाप्रबंधक एवं कार्यक्रम समन्वयक का सम्मान किया गया।

"> ');