नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही कलेक्टर के न्यायालयीन बोर्ड कक्ष में होगी अधिकारी, कर्मचारियों को सौंपे दायित्व
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही कलेक्टर के न्यायालयीन बोर्ड कक्ष में संपादित होना है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति, प्रतीक चिन्ह का आवंटन तथा प्रतिदिन की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को भेजने एवं भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड किए जाने की कार्यवाही संपादित करने के लिए सहायक रिटर्निग आफिसर ने अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओपी बैरागी, सहायक ग्रेड 2 कलेक्टर कार्यालय नरेंद्र दवे एवं भृत्य कलेक्टर कार्यालय राजाराम डाबी की हेल्प डेस्क एवं नाम निर्देशन पत्र भरने संबंधी जानकारी अभ्यर्थियों को देना तथा नाम निर्देशन फॉर्म प्रदान करना एवं उसका पंजी में इंद्राज करने का दायित्व सौंपा है । उक्त अधिकारी, कर्मचारी सौंप गए दायित्व तथा रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में कार्यों का तत्परता पूर्वक निर्वहन करेंगे।