निःशक्तजनों (दिव्यांगजन) के पदों की पूर्ति हेतु आवेदन 3 अक्टूबर तक आमंत्रित
मध्यप्रदेश शासन व अन्य में पारित निर्णय के परिपालन में दिव्यांगजनों के लिए बैकलाग के पदों सहित चिन्हांकित किए गए कृषि विस्तार अधिकारी एवं सहायक ग्रेड-3 संवर्ग के निःशक्तजनों (दिव्यांगजन) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु वॉक- इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाना है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर नियत की गई है। ऑनलाईन आवेदन भरने की उपलब्धत्ता- एम पी. ऑनलाईन लिमिटेड, मध्यप्रदेश भोपाल की वेबसाईट www.mponline.gov.in के माध्यम से स्वयं एवं एम.पी ऑनलाईन के किसी भी कियोस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाईन भरा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये उक्त वेबसाईट एवं संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र की वेबसाईट https://mpkrishi.mp.gov.in पर उपलब्ध है।