निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन हुआ
जिला आयुष आधिकारी डॉ.रमेशचन्द्र मुवेल के निर्देशानुसार जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय-लोहारी द्वारा “नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास -लोहारी” में नि।शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 42 बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण कर औषधी वितरण की गई तथा 10 बालिकाओं को दूरदृष्टि दोष के लिए चश्मे का नंबर दिया गया। बालिकाओं को मौसमी बीमारी से बचने के उपाए, आयुर्वेद अनुसार दिनचर्या, रात्रिचर्या, ऋतूचर्या का पालन करना, योग को दैनिक जीवन मे शामिल करना, विभिन्न औषधिय पौधों के बारे मे जानकारी एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार बुधवार को शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर मिन्डा द्वारा आंगन आंगनवाड़ी केंद्र नयागाव में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें गर्भवती एवं धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क औषधि वितरित की गई एवं दिनचर्या, ऋतुचर्या के बारे में बताया गया एवं जिरियाट्रिक कैंप के बारे में भी जानकारी दी गई।