निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मेरा युवा भारत ( माय भारत ) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी श्रीमती दीर्घा राजावत , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक किरण यादव के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्था लेबड़ चौकी युवा मंडल के सहयोग से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मे पी.एम.श्री शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डेहरी सराय ( घाटाबिल्लौद ) मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर कारगिल विजय शीर्षक पर निबंध लिखा, युवाओं मे कारगिल विजय दिवस को लेकर काफी जोश देखा गया । निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को मेरा युवा भारत (माय भारत) द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा । लेबड़ चौकी युवा मंडल की ओर से अजय,विजय,अमित परमार ओर सदस्य उपस्थित रहे। विशेष सहयोग विद्यालय परिवार का रहा जिसमे समस्त स्टॉफ की उपस्थिति रही।