• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

निसरपुर में आठ माह के बच्चे की जन्मजात हृदय रोग से सफल सर्जरी आयुष्मान भारत योजना से मिली नई ज़िंदगी

ग्राम कंदमाल विकासखण्ड निसरपुर के दीपक जमरा के आठ माह के पुत्र रुद्र जमरा को जन्मजात हृदय रोग की गंभीर बीमारी थी। बच्चा लगातार कमजोर और बीमार रहता था। परिवार अत्यंत गरीब होने के कारण उपचार कराना संभव नहीं था। आरबीएसके टीम ने की पहचान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निसरपुर की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम नियमित जांच के दौरान आंगनवाड़ी एवं विद्यालयों में भ्रमण कर बच्चों की बीमारियों की पहचान करती है। इसी जांच में रूद जमरा की बीमारी का पता चला। टीम ने बच्चे के माता–पिता को सर्जरी की आवश्यकता बताई और जानकारी दी कि यह शल्यक्रिया शासन द्वारा निःशुल्क कराई जाएगी। धार से इंदौर एम.वाय. अस्पताल तक इसके बाद बच्चे को प्रारम्भिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल धार ले जाया गया। परीक्षण के उपरांत आयुष्मान भारत नियम योजना के अंतर्गत उसका प्रकरण इंदौर एम.वाय. अस्पताल भेजा गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धार द्वारा अनुमोदन मिलने के बाद 17 जुलाई 2025 को बच्चे को एम.वाय. अस्पताल में भर्ती किया गया। सफल शल्यक्रिया और परिवार का आभार अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने परामर्श देने के बाद बच्चे की सफल सर्जरी की। अब बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा है। माता–पिता ने शासन एवं आयुष्मान भारत योजना के प्रति आभार व्यक्त किया।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत इस तरह की लोककल्याणकारी योजनाओं से गरीब परिवारों के बच्चों को जीवनदान मिल रहा है।

"> ');