नेशनल लोक अदालत का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन
राष्ट्र्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14.12.2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय मुख्य न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर श्री सुरेश कुमार कैत, के द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री संजीव कुमार अग्रवाल जिला मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, बैंकिंग कंपनी मैनेजर, विद्युत वितरण कंपनी के पदाधिकारी, एवं दूरसंचार विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के सचिव श्री उमेश कुमार सोनी द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले के लिए कुल 41 खंडपीठ का गठन किया गया था। नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के दाण्डिक एवं सिविल राजीनामा योग्य कुल 1119 लंबित मामलों का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया, जिसमें 2745 व्यक्ति लाभान्वित हुए व 11,83,67,728/-रूपये (ग्यारह करोड़ त्रिरासी लाख सडसठ हजार सात सौ अठाईस रूपये मात्र) के अवार्ड पारित किये गये, साथ ही 3168 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें कुल 5,97,76,819/- (.पांच करोड़ सन्तानवे लाख छियात्तर हजार आठ सौ उन्नीस रूपये मात्र)े की वसूली हुई तथा 3168 व्यक्ति लाभान्वित हुए। इस प्रकार आज की नेशनल लोक अदालत के माध्यम से सकल कुल 4287 प्रकरण निराकृत कर कुल 17,81,44,547/-(.सत्रह करोड़ इक्यासी लाख चौवालीस हजार पांच सौ सैतालीस रूपये मात्र) राशि अवार्ड पारित किये गये, जिसमें 5913 लोग लाभान्वित किये गये। लोक अदालत से निराकृत प्रकरण के पक्षकारों को न्याय वृक्ष के रूप में अनार, आम, कटहल, जामुन, खिरनी आदि वितरित किये गये।