नोडल अधिकारियों एवं एआरओ का संयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला पंचायत सीईओ सविता झनिया, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने नोडल अधिकारियों एवं एआरओ का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण में निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी आदर्श आचरण संहिता का पालन कर निर्वाचन कार्यों को पूरी गंभीरता के साथ करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी होने वाले नवीनतम आदेशों का भलीभांति अध्ययन अवश्य करें और उनके अनुरूप ही कार्यों का संपादन करें। निर्वाचन के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त अमला सौंपे गए निर्वाचन संबंधी कार्यों के क्रिन्यावयन में जुट जाएं। प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर जारी किए जा रहे निर्देशों कड़ाई से पालन कराएं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं। शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत प्लान तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक और जिला बदर की कार्यवाही की जाये। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की रोकथाम के लिए जिले की सीमा पर नाका स्थापित कर वाहनों की सख्ती से जांच की जाये। मदिरा के अवैध निर्माण और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाये। बैठक में सभी नोडल अधिकारी , एआरओ तथा संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।