न्यायालय परिसर में लायर्स चेंबर में ऊपरी मंजिल निर्माण का शिलान्यास
न्यायालय परिसर में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में लायर्स चेंबर के ऊपरी मंजिल पर 36 चेंबरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दूरभाष के माध्यम से संबोधित करते हुए निर्माण कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक नीना वर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल, अन्य न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ अध्यक्ष हितेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
मंत्री विजयवर्गीय का संबोधन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सरकार की जवाबदेही सभी वर्गों के प्रति समान है। समाज का कोई भी व्यक्ति यदि अपनी बिरादरी के भले के लिए कार्य करता है तो वह प्रशंसा योग्य है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से जेलों को दंड प्रक्रिया के बजाय समाज विरोधियों के सुधार गृह के रूप में विकसित किया गया है। ग़रीब का दर्द समझना सरकार का दायित्व है और यही कारण है कि पाँच किलो अनाज पहले ही घर-घर पहुँचाया जा रहा है। गरीबों की मदद ईश्वर की पूजा के समान है। कार्यकम को विधायक श्रीमती नीना वर्मा और प्रधान न्यायाधीश श्री अग्रवाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्ष श्री ठाकुर ने स्वागत उद्बोधन दिया। आभार एडवोकेट श्री प्रजापति ने माना।