पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अभियंताओं की कार्यशाला सम्पन्न
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अभियंताओं की कार्यशाला जिला पंचायत धार के सभाकक्ष में बुधवार को मुख्य अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा परिक्षेत्र इन्दौर के.सी. बुधवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला का प्रारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झनिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में अधिकारियों के माध्यम से राज्य शासन के तकनीकी दिशा निर्देश तथा प्रयोगषाला से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण यंत्री इन्दौर एस.के. सोलंकी, कार्यपालन यंत्री धार सोहन सिंह झणिया, कार्यपालन यंत्री मनावर महेन्द्र सिंह सोलंकी तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित थे।