पंचायत सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा गुरुवार को मनावर विकासखंड के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत सोनगांव के सचिव इन्दरसिंह चौहान को बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
अनुविभान अधिकारी, (राजस्व) मनावर- गंधवानी राहुल गुप्ता द्वारा जारी पत्र में बताया गया कि दिनांक 18 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक राजस्व महा अभियान 2.0 का आयोजन प्रत्येक ग्राम में किया जा रहा है। उक्त अभियान के दौरान भू-अभिलेखो का शुद्धिकरण, डिजिटल क्राप सर्वेक्षण, फार्मर रजिस्ट्री का क्रियान्वयन कराना तथा राजस्व न्यायालय के लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण एवं किसानों के राजस्व से सम्बन्धित सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण आदि विभिन्न कार्य सम्पादित किया जाना है। जिसमें जनपद पंचायत गंधवानी की ग्राम पंचायत सोनगांव के सचिव इन्दरसिंह चौहान को पंचायत में उपस्थित रहकर पटवारी का सहयोग किया जाना था। दिनांक 23 जुलाई को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के भ्रमण के दौरान बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये। आपका उक्त कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है। अतः उक्त कारण बताओं सूचना पत्र के सम्बन्ध में अपना प्रतिउत्तर दो दिवस में अधोहस्ताक्षर कर्ता के समक्ष में उपस्थित होकर प्रतिउत्तर प्रस्तुत करें। प्रतिउत्तर प्रस्तुत नहीं करने की दशा में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।