पंच-ज अभियान के अंतर्गत न्यायाधीशगणों द्वारा पौधोंरोपण किया
म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से 5 जून से 15 अगस्त तक (72 दिवसीय) प्रदेश व्यापी वृहद वृ़क्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में बुधवार को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उनके निवास परिसर में पंच-ज अभियान के अंतर्गत न्यायाधीशगणों द्वारा छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया कि प्रकृति में संतुलनबनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। इसके कई सारे लाभ हमारे जीवन में होते हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में न्यायाधीशगण सहित न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।