• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पंडित कमल किशोर नागर की कथा को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क, श्रद्धालुओं की सुविधा प्राथमिकता में

आगामी 21 अप्रैल से गंधवानी के ग्राम कामथा में आयोजित होने वाली पंडित कमल किशोर नागर जी की कथा के लिए की जा रही तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह,जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी सहित सड़क,स्वास्थ्य , विद्युत ,पंचायत और अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयोजन स्थल का निरीक्षण करते हुए समय पर और सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन आस्था और श्रद्धा का विषय है, अतः सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से भी संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने विशेष रूप श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पार्किंग स्थल चिन्हित कर वाहनों की सुव्यवस्थित आवाजाही हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।कथा स्थल एवं आसपास नियमित सफाई व्यवस्था बनाए रखने, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर टैंकर एवं प्याऊ की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया।प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा जनरेटर बैकअप की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं एसपी मनोज कुमार सिंह ने आयोजन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम करने की बात कही।आयोजन समिति को स्वयंसेवकों की तैनाती कर श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने और व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया।एसपी श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी और महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त तैनाती की जाएगी।

"> ');