बंद करे

पटवारी भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की तृतीय काउंसलिंग 28 अक्टूबर को

पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों की तृतीय काउंसलिंग के अंतर्गत 28 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से अभ्यर्थी का सत्यापन तथा दस्तावेजों का परीक्षण किया जाने हेतु  जिला पंचायत सभागृह, (जनसुनवाई हॉल) कलेक्टर कार्यालय परिसर, धार निर्धारित किया  है।  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अभ्यर्थी का सत्यापन तथा दस्तावेजों का परीक्षण के लिए समितियों का गठन जाने का आदेश जारी किया है। इसके लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने 2 दल एवं एक रिजर्व अध्यक्ष, ST-SC सदस्य एवं तकनिकी सहायक
समिति दल का गठन किया जाकर  उक्त समिति के अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन तृतीय काउंसलिंग हेतु MPONLINE द्वारा तैयार किये गये पोर्टल WWW.pre.mponline.gov.in के माध्यम से शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अंतर्गत 28 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागृह, (जनसुनवाई हॉल) कलेक्टर कार्यालय परिसर एल प्रातः 10.00 बजे से किए जाने के निर्देश दिए हैं। शासन द्वारा निर्धारित साफ्टवेअर में संबंधित अभ्यर्थियों का सत्यापन तथा उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का परीक्षण MPONLINE पोर्टल के माध्यम से किया जावेगा। इसके लिये आवश्यक उपकरण दल प्रभारी को उपलब्ध करवाया जाने तथा उक्त समितियों को नेट कनेक्शन आदि अन्य तकनिकी सुविधाएँ काउंसलिंग स्थल पर उपलब्ध करवाया जाने व समितियों को निर्धारित प्रकिया से अवगत कराने का दायित्व लोक सेवा प्रबंधन कपिल राणे व सहायक ई-गवर्नेस, प्रतीक यादव को सौपा गया है।  संबंधित अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख से समन्वय स्थापित कर Login ID तथा Pass Word जो आयुक्त, मू-अभिलेख, मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा अधीक्षक भू-अभिलेख को पृथक से प्रदान किया गया है, का उपयोग गोपनीय रूप से करते हुए कार्य सम्पादित करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

"> ');