पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। प्राचार्य डॉक्टर एस एस बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र उज्जैनकर एवं आर एस मंडलोई के मार्गदर्शन में इसके तहद प्रथम दिवस में भूगोल विभाग में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एस. एस .बघेल ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वनस्पति विभाग प्रमुख अध्यक्ष डॉक्टर सुनील पाठक तथा डॉ. आर .सी. घावरी थे | अतिथियों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व तथा वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया | इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. सागर सेन ,डॉ. के एस चौहान ,डॉ लक्ष्मी बघेल एवं डॉक्टर एल.एस. निगवाल उपस्थित थे | कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्राध्यापक राजश्री विभूते ने पी पीटी के माध्यम से प्रदर्शित चित्रों के आधार पर प्रश्न मंच का आयोजन किया| प्रश्न मंच में जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पेन देकर पुरस्कृत किया गया | पर्यावरण कार्यक्रम में स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यार्थी रोशन मावी द्वारा किया गया, जिसमें विशाल खराड़े प्रथम संगीता गडरिया द्वितीय तथा मुन्नी मोरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके साथ ही कविता वाचन का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें विद्यार्थी कुलदीप परदेसी,अखिलेश गिरवाल तथा प्राध्यापक राजश्री विभूते एवं कविता पॉल ने पर्यावरण पर स्वरचित कविता का वाचन किया | कार्यक्रम का संचालन भूगोल की प्राध्यापक कविता पॉल के द्वारा किया गया कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गमले प्रदान करके किया गया| कार्यक्रम के अंत में एम .ए .भूगोल की छात्रा विनीता यादव के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया | वहीं दूसरे दिन पर्यावरण संरक्षण जागरुकता से संबंधित पैंपलैट्स दीवार पर चिपकाए गए तीसरे दिन वनस्पति शास्त्र विभाग में कचरा प्रबंधन पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर डॉ एन एस सोलंकी ने बताया कि दुनिया में कोई भी चीज कचरा नहीं है यदि आप उसका उपयोग करना जानते हैं कचरा भी बहुत कीमती हैं यदि इसका प्रबंधन आप जानते हैं राजश्री विभूति ने संबोधित करते हुए छात्राओं को बताया कि साफ सफाई का जीवन में बहुत महत्व है। हमें आसपास के पूरे वातावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाने पड़ेगी। डॉ कविता पाल ने संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में जब भी हमें तनाव महसूस हो तो समझ जाना हमारे घर में कचरा बहुत इकट्ठा हो गया है उसकी सफाई में लग जाना साफ होने के बाद मन को इतना अच्छा लगेगा और प्रफुल्लित महसूस होगा। एनएसएस इकाई दो कि कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी बघेल ने छात्र छात्रों को समझाया कि किताबें पढ़ोगे तो मन की गंदगी साफ हो जाएगी मन में स्वच्छता आ जाएगी ।उसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने एवं प्राध्यापक प्राचार्य सभी ने मिलकर सभी ने मिलकर बोटैनिकल गार्डन की सफाई की यह संपूर्ण कार्यक्रम वनस्पति शास्त्र विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना भूगोल विभाग एवं इको क्लब के द्वारा आयोजित किया गया।