पशुओं के टीकाकरण का पंचम चरण एक जनवरी से प्रारंभ होगा
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि NADCP अंतर्गत FMD टीकाकरण का पंचम चरण एक जनवरी से प्रारंभ होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेगा। उन्होंने समस्त पशुपालकों, डेयरी एवं गोशाला वालों को अवगत कराया है कि वे पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से अपने-अपने पशुओं का टीकाकरण करवाये एवं कोई समस्या के संबंध में चाही गई जानकारी उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान करे।