बंद करे

पशुपालन विभाग की एक वर्ष की उपलब्धियों पर जिले में हुए समग्र विकास का परिदृश्य

पशुपालन विभाग की एक वर्ष की उपलब्धियों पर जिले में हुए समग्र विकास का परिदृश्य के तहत आचार्य विद्यासागर योजना अन्तर्गत प्रकरण तैयार कर बैंक को भेजा जाकर दुग्ध उत्पादन में करीब 1.5 गुना वृध्दि हुई है। चारा उत्पादन योजना अन्तर्गत गौशाला में नेपियर घास का उत्पादन किया जाकर बायों-फयुल गैस बनाने हेतु प्रचार प्रसार किया  गया व गौशाला मे नेपियर घास पशुओं के लिये तैयार की गई। बकरी पालन में योजनान्तर्गत वृध्दि  की जाकर रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

       विभाग का विजन/फलेगशिप योजनाएँ में दुग्ध उत्पादन, मॉस उत्पादन,  बकरी पालन,  रोजगार उपलब्ध कराना, गौसेवक / गौमैत्री बनाना इत्यादि शामिल है। विभाग द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों में दुग्ध उत्पादन में वृध्दि हुई है, मॉस उत्पादन में वृध्दि हुई है। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये नवाचार एवं अच्छे कार्यों के लिये अवार्ड / पुरस्कार अगले 5 साल की विभागवार प्रस्तावित कार्य योजना तैयार की गई है।  राष्ट्रीय पशुधन मिशन अन्तर्गत मुर्गीपालन सुकर पालन बकरी पालन फीडर साइलेज को बढावा देकर रोजगार उपलब्ध कराना।  कृत्रिम गर्भाधान/प्राकृतिक गर्भाधान, देशी नस्ल संरक्षण, दुग्ध चारा उत्पादन, समुह बनाकर योजना कियान्वित करना अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुँचाना, योजनाओ का प्रचार प्रसार करना,  मिल्क रूट पर कार्यरत दुग्ध उत्पादक समितियों की महिला सदस्यों को 2 दुधारू गिर गाय बैंक ऋण के माध्यम से प्रदाय कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु किया जायेगा।

"> ');