पीएम मित्र पार्क निर्माण से रोज़गार के नए अवसर
पीएम मित्र पार्क निर्माण के संबंध में गुरुवार को कमिश्नर श्री माल सिंह और कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने पार्क के लिए चयनित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, किसानों के साथ कलेक्टर कार्यालय के सभागार में चर्चा की।बैठक में एमपीआईडीसी के श्री राजेश राठौर,ज़िला पंचायत सीईओ श्री शृंगार श्रीवास्तव,एडीएम श्री अश्विनी रावत, बदनावर एसडीएम श्री दीपक चौहान मौजूद थे। पीएम मित्र मेगा एकीकृत टेक्सटाइल पार्क से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के जरिए कपड़ा संबंधी संपूर्ण कार्य यानी कपड़ा तैयार करने से लेकर उसके एक्सपोर्ट तक के सभी कार्य एक ही स्थान पर हो सकेंगे।