बंद करे

पीजी कॉलेज धार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस बनने पर कार्यक्रम का आयोजन 14 जुलाई को

पीजी कॉलेज धार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस बनने पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन 14 जुलाई को दोपहर एक बजे किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. एसएस बघेल के मार्गदर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. बघेल ने नियमित छात्र-छात्राओं से कहा है कि इस कार्यक्रम में आपनी उपस्थिति अनिवार्य देंवे।कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति एवं रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जावेगी, जो प्रत्येक छात्र के लिए बहुत ही लाभदाई और उपयोगी होगी। महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा होगी और अध्यक्षता जन भागीदारी अध्यक्ष दीपक बिड़कर करेगें । मध्य प्रदेश के संपूर्ण शासकीय कॉलेजों में इसका सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी इसमें बताया जाएगा। इस कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि एवं गण मान्य नागरिक भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के आने के लिए एक बस के सुचारू रूप से संचालन का भी शुभारंभ होगा इससे छात्राओं को महाविद्यालय में आने में कोई परेशानी नहीं होगी। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक प्राध्यापक आर सी घावरी है ।

"> ');