पीजी कॉलेज में पौधारोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस एस बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेन्द्र उज्जैनकर के मार्गदर्शन में सोमवार को महाविद्यालय में स्थित बगीचे की साफ-सफाई एवं प्राध्यापकों के द्वारा श्रमदान किया गया। साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को बताया कि पर्यावरण के प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी है, पर्यावरण को संतुलित बनाए रखना हर मानव का कर्तव्य होना चाहिए बिना कहे हम पर्यावरण को साफ स्वच्छ और बहुत ही अच्छा बनाकर रखें यह हमारा प्रथम कर्तव्य है। पौधा रोपण वनस्पति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. एन एस सोलंक, डॉ. के एस अलावा, डॉ. सुभाष सोनी, डॉ. एन एस डावर एवं वनस्पति शास्त्र के छात्राओं द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। कैंपस में इमली, आम, जामुन, बास, सागवान, शीशम इत्यादि पौधो का रोपण किया गया। वही समाज कार्य विभाग द्वारा भी पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोपेशर सहित छात्र-छात्राओ का सराहनीय सहयोग रहा।