पीजी कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में दिनांक 11 जुलाई 2024 को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं युवा संसाधन केंद्र द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस पर व्याख्यान माला एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त व्याख्यान माला में भूगोल विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ राजश्री विभुते एवं समाजशास्त्र विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ प्रभा सोनी मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसएस बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर एवं डॉ आर एस मंडलोई द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। डॉ बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की बढ़ती जनसंख्या अभिशाप नहीं बल्कि मानव संसाधन के रूप में वरदान है। मुख्य वक्ता डॉ विभुते ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि जनसंख्या वृद्धि के क्या-क्या कारक हो सकते हैं एवं उसके मानवता पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ सोनी ने जनसंख्या वृद्धि के लिए मुख्य रूप से सामाजिक कारकों को जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि स्त्री शिक्षा के माध्यम से हम इस जनसंख्या वृद्धि को बहुत हद तक रोक सकते हैं। व्याख्यान माला के साथ ही जनसंख्या वृद्धि थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर अनुष्का बौरासी, द्वितीय स्थान पर श्वेता वर्मा एवं तृतीय स्थान पर माधवी विसके रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ रीना गामी, प्रो. श्रद्धा श्रीवास एवं डॉ ममता लावरे थे। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉक्टर कविता पाल, डॉ एन एस सोलंकी, प्रो हिमांशी सोनी, डॉ रितेश शर्मा सहित छात्र राम बरिया, तनिष्क जाट, करिश्मा, कमला भाबर सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो जितेंद्र कुमार पटेल ने किया एवं आभार डॉ अरुणा मोटवानी ने माना।