पीथमपुर में उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पीथमपुर के तत्वावधान में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पीथमपुर के सहयोग से आई.टी.आई. परिसर में सोमवार को उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक श्री शिवेन्द्रसिंह कुशवाह, के मार्गदर्शन अंतर्गत शिक्षित युवा वर्ग एवं आई.टी.आई. के छात्र-छात्राओं को स्व-रोजगार से जोडने एवं भविष्य में स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित करने हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए श्रीमती मयूरी भागवानी शर्मा, सहायक संचालक उद्योग एवं सुश्री आयुषी खन्ना, सहायक संचालक उद्योग व्दारा विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इसी के साथ ही छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर एवं शंका समाधान सहायक र्प्रबंधकों व्दारा किया गया। शिविर में आई.टी.आई. के प्राचार्य श्री जयेश कुमार मोहे एवं श्री संजय कुमार उपाध्याय उपस्थित थे।