• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पीपीआर एवं एफएमडी टीकाकरण कार्यकम की उपलब्धी एवं गतिविधियां

उप संचालक पशु चिकित्सा सेंवाए डॉ. राकेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिले में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की NADCP योजना अन्तर्गत पी.पी.आर. एवं एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम की उपलब्धी एवं गतिविधियां आयेजित की जा रही है। जिसमें पी.पी.आर. टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बकरियों को फ्लेग बीमारी से बचाना हेतू पी.पी.आर. का टीका लगाया जाता है। भारत शासन की योजना NADCP अन्तर्गत बकरियों में टीकाकरण कार्यकम 28 मई से शुरू होकर 27 जून तक चलाया गया, जिसके अन्तर्गत जिले को प्राप्त टीकाद्रव्य 554500 डोज के विरूद्ध 550577 टीके बकरियों को लगाकर 99.29 प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त की है। इसी प्रकार एफएमडी टीकाकरण कार्यकम अंतर्गत मवेशियों को खुरपका मुंहपका बीमारी से बचाने हेतू उक्त टीका लगाया जाता है। भारत शासन की योजना NADCP अन्तर्गत एफएमडी टीकाकरण का छठवां चरण धार जिले में एक जुलाई से प्रारंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत 755400 डोज टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसको दो माह में पूर्ण करने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर टीम बना दी गई है। जिसका नोडल अधिकार संबंधित विकासखण्ड का पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी है। वे प्रतिदिन लगाये टीकाकरण की रिर्पाेट जिले स्तर पर भेजेगे, जिला स्तर से उपसंचालक द्वारा प्रतिदिन रिर्पाेट संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग भोपाल को भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि एफएमडी टीकाकरण की मॉनिटरिंग भोपाल स्तर पर की जा रही है। अभी तक पशुओं को 95569 टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने समस्त पशुपालकों, डेयरी एवं गोशाला संचालकों से अनुरोध है कि पशुपालन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों से अपने अपने पशुओं में अधिक से अधिक टीकाकरण करवाये । ‘‘उपचार करवाने से अच्छा है बीमारी की रोकथाम करवाना’’

"> ');