पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान तिथी व महत्व बतलाया
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु महिला मतदान के प्रतिशत में वृद्धि करने, ऐसे मतदान केन्द्र जहाँ विगत चुनावों में महिला मतदान का प्रतिशत पुरूषों की तुलना में कम रहा है । विशेषकर ऐसे क्षेत्र / ग्रामों में महिला मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न करने, मतदान के महत्व को समझाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा आयोजित साप्ताहिक गतिविधियों के तहत आज दुसरे दिन घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान की तिथी से अवगत करवाया व मतदान का महत्व बताते हुए जिले के प्रत्येक ग्राम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका व सेक्टर पर्यवेक्षकों ने महिला मतदाताओं के घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान की तिथी व मतदान का महत्व से अवगत करवाया । इसी के तहत् विशेष रूप से गर्भवती, धात्री व नव मतदाता, नव वधुओं एवं वृद्ध महिलाओं को मतदान हेतु 17 नवंबर 2023 को मतदान केन्द्र आने के लिये आमंत्रित किया।