बंद करे

पुराने भवन के चिन्हांकिन के साथ ही दुर्घटना होने की आशंका वाले स्थानों पर चेतावनी सूचना पटल लगवाने के निर्देश जारी

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश पर वर्षा ऋतु को देखते हुए तालाबों, नहरों, कुओं, बावड़ियों, झरनों एवं पिकनिक स्थल पर दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए इन स्थानों पर चेतावनी सूचना पटल लगवाने और जिले में पुराने एवं क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशानुसार वर्षा ऋतु का समय होने से तालाबों, नहरों, कुआ, बावड़ियों, झरनों एवं पिकनिक स्थलों पर दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इन स्थानों पर चेतावनी सूचना पटल लगाकर उनका रख रखाव करें। साथ ही वर्षा ऋतु होने से पूराने भवन एवं क्षतिग्रस्त भवन के गिरने की संभावना रहती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इसके लिए जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ क्षेत्रों में पुराने एवं क्षतिग्रस्त भवनों को चिन्हांकित कर संबंधित अधिकारी उनकी सूची तैयार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।

"> ');