पूर्व में जारी उच्च श्रेणी शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों की अन्तिम वरिष्ठता सूची निरस्त कर पुनः संशोधित सूची जारी
सहायक आयुक्त जनजाति कार्य ब्रजकांत शुक्ला ने पूर्व में जारी विभागीय उच्च श्रेणी शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों की अन्तिम वरिष्ठता सूची तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाकर गुरुवार को संशोधित अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि जारी की गई अंतिम वरिष्ठता सूची में किसी भी उच्च श्रेणी शिक्षक एवं सहायक शिक्षक को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो इस संबंध में मय प्रमाण के अपना अभ्यावेदन योग्य माध्यम से सीधे जनजातिया कार्य विभाग के कार्यालय की शिक्षा स्थापना शाखा को 16 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। समयावधी पश्चात किसी भी आवेदन पर कोई विचार नही किया जा सकेगा।