पोषण पखवाड़ा के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले का ओरिएंटेशन प्रशिक्षण सम्पन्न
जिला पंचायत सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को पोषण पखवाड़ा से संबंधित ओरिएंटेशन प्रशिक्षण गुरूवार को सम्पन्न हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सहयोग से मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण को जन आन्दोेलन का स्वरूप देने के उद्देश्य से माह मार्च-अप्रैल में पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाता है। वर्ष 2025 में पोषण पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच आयोजित किया जायेगा। पखवाड़े में जीवन के प्रथम 1000 दिवस केन्द्रित गतिविधियां, पोषण ट्रेकर में लाभार्थी मॉडयूल को लोकप्रिय बनाने हेतु व्यापक प्रचार, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन एवं बच्चों में मोटापे को दूर करने के लिए स्वास्थ जीवनशैली अपनाने के संबंधित गतिविधियां आयोजित की जायेगी । यह गतिविधियां विभिन्न विभागों के समन्वय से आंगनवाड़ी केन्द्र, सेक्टर, परियोजना एवं जिला स्तर पर की जायेगी। जिसका शुभारम्भ जिला एवं खण्ड स्तर पर 8 अप्रैल को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। पोषण पखवाड़े के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में वर्षा जल संरक्षण गतिविधि, सतत खाद्य प्रणाली को बढ़ावा देने, सुरक्षित पेयजल एवं हैण्डवाश का प्रचार प्रसार, डायरिया प्रबंधन, एनीमिया निवारण और बाल स्वास्थ्य संवर्धन से जुडी गतिविधियों के साथ-साथ किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष पोषण सत्रों का आयोजन भी पोषण पखवाड़ा 2025 में होगा। संचालनालय, महिला एवं बाल विकास भोपाल द्वारा दैनिक गतिविधियों का तिथिवार थीम आधारित कैलेण्डर भी प्रदाय किया गया है । पोषण पखवाड़े के दौरान रैली, सायकिल रैलियों का आयोजन जन सामान्य को पोषण शपथ दिलाये जाने तथा नारे एवं जिंगल के माध्यधम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा । गतिविधियों को भारत सरकार के पोर्टल पर प्रतिदिन प्रविष्टि की जायेगी इस हेतु संबंधित को लॉगिन पासवर्ड भी प्रदान कर दिये गये हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक संचालक भारती डांगी, प्रवीण कुमार सिटोले, जिला समन्वयक हेमंत पंथी, पोषण ट्रेकर सहायक रजनी अहिरवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, खण्ड, समन्वयक उपस्थित रहे ।