पोषण माह अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन हुआ
एकीकृत बाल विकास परियोजना नालछा के सेक्टर माण्डव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह अभियान अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन गुरूवार को किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को पोषण का महत्व समझाते हुए पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि मोटा अनाज, हरी सब्जियां, मूंगफली, मौसमी फल का उपयोग अपने प्रतिदिन के भोजन में करने से बच्चों के कुपोषण को दूर करने में सफलता पाई जा सकती है। महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं को कुपोषण दूर करने हेतु स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटा अनाज, हरी सब्जियां, फल, मूंगफली, सभी दालों का भरपुर उपयोग करने की सलाह दी गई।