पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक के आयोजन पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सराहना की
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता हेतु किए जा रहे प्रयास की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं सचिव मध्य प्रदेश शासन श्री अनुपम राजन ने सराहना की हैं। श्री राजन ने कहा है कि आपने मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित कर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मुझे आशा है कि आपका यह कार्य आपके जिले में मतदान प्रतिशत में वृद्धि एवं मतदाता जागरूकता के अपने उददेश्यों में सफल सिद्ध होगा। मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में भी आप इसी प्रकार सक्रिय सहभागिता करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनायेंगें।