पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति तथा आवास सहायता के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 फरवरी
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के आवेदन हेतु NIC 2.0 एवं MPTAASC पोर्टल से आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी कर दी गई है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के जो विद्यार्थी उक्त शैक्षणिक सत्रों में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना हेतु आवेदन नहीं कर सके हैं, उनके लिये यह अन्तिम अवसर है। उन्होंने समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्याे से कहा कि वे विद्यार्थियों को अवगत करावे कि कि 15 फरवरी तक पोर्टल पर पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना हेतु आवेदन ऑनलाइन कर देंवे। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान हेतु विद्यार्थी सम्बन्धित संस्था प्रमुख अथवा सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग धार स्थित छात्रवृत्ति शाखा से सम्पर्क कर सकते है।