बंद करे

पौधारोपण एवं भू जल संरक्षण कार्य में सराहनीय कार्य करने पर “कमेन्डेशन डिस्क” एवं “प्रशस्ति पत्र” प्रदान किया

 मध्य प्रदेश वन कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख मध्य प्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवम्बर को “कमेन्डेशन डिस्क” एवं “प्रशस्ति पत्र” प्रदाय किये जाते है। जिसमें धार वन मंडल के अंतर्गत  मनीष गेहलोत वन रक्षक द्वारा लिडार तकनीक के अंतर्गत पौधारोपण एवं भू जल संरक्षण कार्य में सराहनीय कार्य करने तथा वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पर इनका नाम “कमेन्डेशन डिस्क” एवं “प्रशस्ति पत्र” चयनित हुआ ।

       मनीष गेहलोत वन रक्षक शनिवार को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख मध्य प्रदेश द्वारा “कमेन्डेशन डिस्क” एवं “प्रशस्ति पत्र” प्रदाय किया गया है। वन मंडल अधिकारी विजयानंथम टी.आर. वन मंडल धार एवं समस्त वन मंडल के स्टाफ की ओर से श्री मनीष गेहलोत वन रक्षक को बहुत बहुत बधाई दी गई।

"> ');