• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

प्रधानमंत्रीजी द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारम्‍भ किया

प्रधानमंत्री जी द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा, नई, दिल्ली से ‘‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’’ और ‘‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’’ का शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, धार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय, राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर, विशिष्ट अतिथि श्री नीलेश भारती सहित जिले के लगभग 350 से अधिक कृषक एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, बागवानी, मृदा विज्ञान और जलवायु-संवेदनशील, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, उद्यानिकी फसलों में प्रवर्धन आदि विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राज्य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि 11 विभागों की 36 विभिन्न योजनाओं को मिलाकर केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के समग्र विकास एवं कल्याण हेतु आज प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’’ का शुभारंभ किया गया। यह योजना न केवल किसानों को आर्थिक सहायता का माध्यम है, बल्कि किसानों के प्रति हमारे प्रधानमंत्री जी के अटूट समर्पण और उनकी कल्याणकारी नीतियों का प्रमाण भी है। श्रीमती ठाकुर द्वारा योजना को किसानो के लिए खुश खबरी बताते हुए अपील की ,किसान भाई अधिक से अधिक योजना से जुड़े एवं इसका लाभ ले ,दलहन का रकबा बढ़ाते हुए कृषि में आत्मनिर्भरता का संकल्प लेवे साथ ही भावान्तर भुगतान योजना में अधिक से अधिक पंजीयन कराने हेतु कृषको से आग्रह किया गया श्री भारती ने किसानों को संबोधित करते हुए कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने एवं सरकारी योजनाओं का उचित लाभ लेने बात कही। साथ ही किसानों को नई एवं उन्नत कृषि तकनीकी योजनाओं एवं नवाचारों के लिए छोटे एवं सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र, धार के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डाॅ. एस.एस. चैहान ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए बताया किया राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा, नई, दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र ‘‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’’ के साथ-साथ ‘‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’’ का भी शुभारंभ किया जा रहा है। जिसके माध्यम से देश को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाते हुए पोषण सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही तकनीकी सत्र में कृषकों से रबी फसल की तैयारियों एवं प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा कर सुझाव दिये। जिले के उपसंचालक कृषि, श्री जी.एस. मोहनिया ने कहा कि जिले में पैदावर बढ़ाने के उद्देश्य के अतिरिक्त गुणवत्ता युक्त पैदावार बढ़ाने पर भी कार्य करना आवश्यक है आर्थात् वे जहरिले रसायन का उपयोग कम कर जैविक एवं प्राकृतिक कृषि की ओर अग्रसन होना वर्तमान की नितांत आवश्यकता है। जिससे भूमि के स्वास्थ्य में भी सुधार हो सके साथ ही भावान्तर भुगतान योजना में अधिक से अधिक पंजीयन कराने हेतु कृषको से आग्रह किया गया। केन्द्र की वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डाॅ. अंकिता पाण्डेय ने किसानों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए योजना की प्रासंगिकता के बारे में बताया एवं तकनीकी सत्र में कृषकों को अपनी आय में वृद्धि हेतु परंपरागत कृषि के साथ अतिरिक्त आय हेतु मशरूम उत्पादन की उन्नत तकनीकी की जानकारी देते हुए उन्हें मशरूम के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया। केन्द्र के तकनीकी अधिकारी, उद्यानिकी, डाॅ. डी.एस. मण्डलोई द्वारा आगामी रबी फसलों में प्रबंधन एवं मसाला फसलों प्याज, लहसुन एवं अगेती मटर की बोबनी एवं समसामायिक प्रबंधन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया साथ फसल विविधिकरण एवं जैविक व बायोडायनिमिक उवर्रक पर तकनीकी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता तोमर सहायक संचालक कृषि, श्री बी.के.खंडवाये अनुविभागीय कृषि अधिकारी,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ,कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी विभाग से श्री नटराज सिंह डाबर, कृभको से श्री विनोद धाकड़, श्री जितेन्द्र नायक, श्री जीवन निगवाल, कृषक श्री कमल पाटीदार, श्री प्रहलाद, श्री भानू सहित जिले के अन्य कृषि से संबंधित विभागों ,एन.जी.ओ. एवं एफ.पी.ओ. आदि से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिले में ग्राम पंचायत ,कृषि उपज मंडियों एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 13 हजार किसानो से भी अधिक द्वारा प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया।

"> ');