प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत लाभांवित होने हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करे-कलेक्टर श्री मिश्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत लाभांवित होने हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियों की ईकेव्हायसी की प्रगति करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी पत्र जारी करे। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित खाद्य नागरिक आपूर्ति, म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज, म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पाेरेशन, कृषि विभाग, सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, औषधि विभाग, नापतौल विभाग, मार्कफेड विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अन्नदूत योजनान्तर्गत खाद्यान्न सामग्री के उठाव करने में आ रही कठिनाई के संबंध में शासन को अवगत कराने हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी करे। एन्यूटी मॉडल के तहत आबादी वाले क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित भूमि पर दुकान गोदाम निर्माण का कार्य पैक्स संस्थाओं से करवाकर उचित मूल्य की दुकान संचालित करवाए। 26 जनवरी 2024 तक सिंधाना में सहकारी संस्थाओं का जन औषधि केन्द्र खोलने, इम्पलाई सहकारी संस्था का गठन कर या पूर्व की संस्था को पुनजिर्वित कर उन्हे आय बढ़ाने के स्प्रेत के काम दिये जाने हेतु उपायुक्त सहाकारिता को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कौन सी दवा डॉक्टर के परपेक्शन दी जा सकती है, कौन दवा नहीं दी जा सकती है, इसकी सूचना मेडिकल दुकान पर प्रदर्शित करने हेतु ड्रग इंसपेक्टर कार्यवाही करे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री अष्विनी कुमार रावत द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर समय सीमा में टारगेट पूर्ण करने, ड्रग इंसपेक्टर को नमूने की संख्या बढ़ाने, नापतौल निरीक्षक को निरीक्षण संख्या बढ़ाने, न्यायालय में दर्ज प्रकरण का समय सीमा में निराकरण करवाने इत्यादि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, उप संचालक कृषि, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, ड्रग इंसपेक्टर, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, जिला प्रबंधक वेयर हाउस, जिला विपणन अधिकारी इत्यादि उपस्थित थे।