बंद करे

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी शुरू,कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लिया पीएम मित्रा पार्क का जायजा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 अगस्त को धार जिले में प्रतावित आगमन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बदनावर के भैसोला में पीएम मित्रा पार्क का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एमपीआईडीसी के ईडी श्री हिमांशु प्रजापति,एसडीएम श्री दीपक चौहान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। हेलिपैड और सभा स्थल का निरीक्षण कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रस्तावित हेलिपैड स्थल, जनसभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था और पहुंच मार्गों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए और विशेष रूप से सुरक्षा मानकों, ट्रैफिक व्यवस्था तथा जनसुविधाओं का ध्यान रखने को कहा। प्रशासनिक अमले को दिए स्पष्ट निर्देश निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा, जिससे प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के दौरान किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पार्किंग और सभा स्थल तक आमजन की सुगम पहुंच सुनिश्चित हो।प्रधानमंत्री जी का यह दौरा धार जिले के लिए विशेष महत्व का है, विशेषकर पीएम मित्रा पार्क जैसे मेगा प्रोजेक्ट के संदर्भ में, जो जिले के औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

"> ');