बंद करे

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सघन निक्षय शिविर में टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सघन निक्षय शिविर में 200 टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण “निक्षय मित्र” लूपिन वेलफेयर एंड रिसर्च फाऊंडेशन  पीथमपुर के सहयोग से जिला क्षय अधिकारी धार डॉ. संजय जोशी के मार्गदर्शन में सीएचसी पीथमपुर पर प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय गिरवाल द्वारा किया गया।। डॉ संजय जोशी द्वारा बताया गया कि संपूर्ण जिले में सघन निक्षय शिविर अभियान के अंतर्गत जोखिमपूर्ण आबादी की घर घर जाकर cho के माध्यम से जांच कर टीबी मरीजों को खोजा जा रहा है एवं निक्षय मित्र के माध्यम से टीबी मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध करवाया जा रहा ताकि जिले को टीबी मुक्त किया जा सके।
     इस दौरान नेत्र सहायक डॉ रविंद्र जोशी ,सेक्टर सुपरवाइजर प्रेम सिंह सोलंकी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर दिनेश डोड, राकेश सतनामी एवं समस्त chc स्टाफ का सहयोग रहा।

"> ');