प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय 26 जनवरी को धार आएंगे
प्रदेश के नगरीय प्रशासन, संसदीय कार्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 26 जनवरी को धार आएंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री विजयवर्गीय 26 जनवरी को प्रातः 6:45 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 7:45 बजे धार आएंगे एवं धार क़िला मैदान में झंडावंदन और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे । मंत्री श्री विजयवर्गीय इसी दिन दोपहर 12:00 धार से इंदौर के लिए रवाना होंगे।