बंद करे

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 04 अप्रैल तक प्रत्येक विद्यालयों में आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां

मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलें हम अभियान – 2025 के अंतर्गत 04 अप्रैल तक प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रत्येक विद्यालय में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य शिक्षा को प्रोत्साहन देना और बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है। आयोजन के दूसरे दिन, धार विधायक नीना वर्मा, जनपद अध्यक्ष रेशमबाई, उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मंडलोई सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इनमें कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी, सहायक आयुक्त मनीषा गौतम, डीईओ लक्ष्मण देवड़ा, डीपीसी प्रदीप कुमार खरे, डाइट प्राचार्य मनोज शुक्ला, एपीसी प्रवीण शर्मा, सहित बड़ी संख्या में नव प्रवेशी छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। प्रवेशोत्सव के मुख्य आकर्षण नए विद्यार्थियों का नामांकन-प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के नए विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया। शैक्षणिक सामग्री वितरण-नामांकित बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई, जिससे उनकी शैक्षिक यात्रा सुगम हो सके। समुदाय की भागीदारी-जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया और समुदाय को शिक्षा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने विद्यालयों में हो रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि जब समाज के सभी वर्ग शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देंगे, तभी एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण संभव होगा। प्रवेशोत्सव केवल विद्यालय में नए बच्चों का स्वागत करने का माध्यम नहीं था, बल्कि यह शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को हर छात्र तक पहुँचाने एवं समुदाय को शिक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने की एक प्रभावी पहल साबित हुई। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों में सीखने की रुचि को विकसित किया, बल्कि अभिभावकों को भी यह संदेश दिया कि शिक्षा ही उनके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।

 

"> ');