बंद करे

प्री-प्लेसमेंट ड्राइव में 19 युवाओं का चयन

प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने बताया शासकीय आईटीआई धार में शुक्रवार को प्री-प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे हेटिक इंडिया लिमिटेड पीथमपुर से आए एच आर मैनेजर श्री हेनरी बास्टिन द्वारा 19 युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से स्थायी पद वेतन 15000 हजार रुपए प्रतिमाह हेतु चयन किया गया । उल्लेखनीय है कि प्री-प्लेसमेंट ड्राइव में संस्था के अंतिम वर्ष के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षनार्थियों को पढाई के साथ ही स्थायी रोजगार मिल गया है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव मे सतीश डोडिया, श्री भंवरसिंह मलैया, प्रिया दाभोलकर, श्री अनूप सिंगार, श्री जगदीश मौर्य, श्री विजय बैगा, श्री दर्शन सूर्यवंशी, श्रीमती प्रियंका दुबे, श्री हरिओम अहिरवार, श्री संतोष साकेत, श्री अशरफ हुसैन, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री कृष्णा राजपूत, श्री योगेन्द्र सोलंकी, श्री पूनमचंद कनेल, श्री दिनेश अहिरवार आदि उपस्थित थे । 

"> ');