फल बहार की नीलामी 23 सितम्बर को
उद्यान विकास अधिकारी शासकीय पौधशाला रायपुरिया विकासखण्ड तिरला से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरुद एवं आंवला फल बहार की नीलामी 23 सितम्बर को दोपहर 1 बजे रखी गई है। इच्छुक क्रेतागण अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उद्यान विकास अधिकारी शासकीय पौधशाला रायपुरिया विकासखण्ड तिरला से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।