फाइनेंस लिटरेसी पर कार्यक्रम आयोजित हुआ
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज धार में वयस्कों के लिए फाइनेंशियल एजुकेशन के तहत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ अंतर्गत वित्तीय शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ एसएस बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर एवं डॉ आर एस मंडलोई के सफल मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भरत भूषण शुक्ला रिसोर्स पर्सन एनसीएफई ने सेविंग्स एवं इन्वेस्टमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां स्टाफ एवं विद्यार्थियों को प्रदान की। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थी वर्ग से साझा की। प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी सदन को जानकारी दी गई। साथ ही साथ इंश्योरेंस पर संस्था इंश्योरेंस फार आंल बाय 2047 से विशेष वक्ता अमित शर्मा ने शासकीय इंश्योरेंस से जुड़े इस हेतु भी सभी को प्रेरित किया। आगामी जीवन बचत और बीमा में सुरक्षित है। इस तथ्य को तार्किक बनाते हुए उन्होंने इससे जुड़ी समन्वित जानकारी बच्चों के साथ बांटी। इसी टीम से जुड़े आयुष एवं रुखसाना ने भी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कुछ और जानकारियां भी बताई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण के कंप्यूटर प्रशिक्षण के समस्त विद्यार्थी एवं एनएसएस के छात्र-छात्रा उपस्थित थे। यह संपूर्ण कार्यक्रम आईं आई सिटी इंस्टिट्यूट की प्रशिक्षिका आरती व्यास के माध्यम से संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से प्राध्यापक डॉ अनुराधा गुप्ता, डॉ सागर सेन, डॉ प्रदीप बैरागी, डॉ गीता सिंह एवं डॉ सुनील जाट का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अधिकारी डॉ अरुणा मोटवानी ने किया। आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर सी घावरी ने माना।