फेक प्रोफाइल बनाकर लोगो से पैसे मांगने की सूचना सायबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर देवें
धार जिले में पूर्व में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे की मांग किए जाने संबंधी सूचना मिल रही है। ऐसे किसी भी मांग पर कोई रिस्पांड ना करे। साथ ही शक होने पर सायबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत करें। भविष्य में भी इस तरह की फेक प्रोफाइल बनाकर लोगो से पैसे मांगने की कारगुजारी की जा सकती है। इसलिए सतर्क रहे, सावधान रहे। ज्ञात हो की वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा नागरिकों को टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक इंवेस्टमेंट रिटर्न के मैसेज/विज्ञापन भेजे जा रहे है। इनके माध्यम से टेलीग्राम/व्हाट्सएप ग्रुपों में लोगों को जोड़कर उन्हें शेयर मार्केट इंवेस्टमेंट में अधिक मुनाफा संबंधी लुभावने टिप्स दिए जाते हैं। सायबर जालसाजों इमा लोकप्रिय ट्रेडिंग एवं से मिलते-जुलते अलग प्लेटफार्म, डमी फर्जी एवं चैनल डाउनलोड कराए जाते हैं तथा उक्त डमी फर्जी एप पर इंवेस्टमेंट के लिए लोगों से करंट अकाउंट में पैसे जमा करा लिया जाता है। इन डमी फर्जी एप्स पर इंवेस्टमेंट एवं लाभ आभासी रूप से दिखता है, एवं वह पैसा नहीं निकलने से जालसाजों द्वारा सत्यापन, प्रोसेसिंग फील, ज्ञ.ल्.ब्. अपडेशन आदि बहानों से पीड़ितों से और अधिक पैसा जमा करा लिया जाता है। ठगी से बचने के उपायः- नागरीकगण ठगी से बचने के उपाय कर सकते हैं, जिसमें टेलीग्राम/व्हाट्सएप/फेसबुक पर किसी भी अनजान प्रोफाइल, ग्रुप या चैनल से ना जुड़ें, ना ही किसी दिए गए लिंक/विज्ञापन पर क्लिक कर ओपन हुए एप वेबपेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें। इसके अलावा शेयर मार्केट व क्रिप्टो करेंसी निवेश पर अत्याधिक लाभ व ऑफर्स के लालच में फीस, रजिस्ट्रेशन, एडवांस ट्रेडिंग मनी, इंवेस्टमेंट आदि के नाम पर किसी खाते में पैसे जमा न करें। ना ही किसी लिंक के माध्यम से अंजान एप्लीकेशन को इंस्टाल करें। शेयर मार्केट व क्रिप्टो करंसी आदि में निवेश करने हेतु प्रमाणिक ट्रेडिंग एप्लीकेशन का उपयोग करें। साथ ही अपने सभी सोशल मीडिया व ईमेल अकाउंट आदि पर टू-फेक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा चालू करें, ताकि आपके अकाउंट आसानी से हेक ना किए जा सके। सभी नागरिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आने वाले फर्जी फोन काल्स (आनलाईन लोन, लाटरी, केबीसी, टावर लगाने आदि) पर विश्वास न करे, ना ही किसी को अपना ओ.टी.पी., आधार कार्ड नम्बर, बैंक खाता नम्बर शेयर करे। साथ ही यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत राष्ट्रीय सायबर अपराध शिकायत पोर्टल www.cybercrime.gov.in या Toll Free नम्बर 1930 पर करते हुए नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा सकते है।