बंद करे

बच्चों को मोबाईल एवं सोशल मीडिया से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया

हम होंगे कामयाब अभियान के तहत् जेंडर आधारित हिंसा को रोकने हेतु प्रदेश  में अभियान चलाया जा रहा है उसी संदर्भ में मंगलवार को सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में बालक/बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, महिला सशक्तिकरण, समाज के लिए एक अभिशाप है आदि विषयों पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई। इसमें बालक/बालिकाओं दोनों के द्वारा उक्त विषयों पर ड्राइंग बनाई गयी। बाल अधिकार एव संरक्षण, सेफ टच अनसेफ टच एवं बाल विवाह पर फिल्म दिखाई गयी इसी के साथ ही बच्चों को मोबाईल एवं सोशल मीडिया से होने वाले फायदे एवं नुकसान के बारे में बताया गया एवं जागरूक किया।

"> ');