बंद करे

बदनावर में दस अप्रैल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन की तैयारी जारी

बदनावर में 10 अप्रैल को प्रस्तावित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। यह दौरा उज्जैन-बदनावर हाईवे के लोकार्पण और अन्य विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रस्तावित है। इसी सिलसिले में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल खेड़ा आइलैंड (उज्जैन-बदनावर हाईवे) का दौरा किया और स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, नीलेश भारती, मनोज सोमानी, एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम दीपक चौहान सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। अधिकारियों ने हेलीपेड, यातायात व्यवस्थाएं, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और आमजन की बैठने की सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बदनावर तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनसमुदाय को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सुगम ट्रैफिक रूट साइनेज के साथ तैयार किया जा रहा है। नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी तैयारी चल रही है, जिससे कार्यक्रम में स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहन मिले।

"> ');