बंद करे

बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रम विभाग, पुलिस व वन स्टॉप सेन्टर द्वारा जिला स्तर पर एवं विकाखण्ड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन हेतु जिला स्तर एवं परियोजना स्तर पर दल बनाये गये है, जो 11 से 31 अक्टूबर तक प्रथम चरण में ट्राफिक चौराहो, बस स्टेैण्ड, बाजार, धार्मिक स्थलों आदि का चिन्हित करेगी एवं बाल भिक्षावृत्ती उन्मुलन हेतु प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करेगे। जिसमें ऐसे बच्चें जिन्हे देखरेख एवं सरंक्षण की आवश्यकता है को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत करेगे। बाल कल्याण समिति ऐसे बच्चे के संबंध में यथोचित निर्णय लेगी। अभियान के तहत् शुक्रवार को जिला स्तरीय गठित दल द्वारा धार शहर मे गढ ़कालिका देवीजी मंदिर मेले में जाकर बाल भिक्षुओ की खोज की गई। बच्चों को, उनके परिवारो को समझाईश दी गई कि वे अपने बच्चों से भिक्षा न मंगवाये। यदि बच्चें आइंदा से भीख मांगते दिखाई दिये तो इन्हे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगें। मंदिर के आसपास के पूजन सामग्री विक्रेता, फुड स्टाल आदि पर जाकर दुकानदारों से चर्चा की उन्हे समझाया कि ऐसे बच्चे जो भिक्षावृत्ति करते दिखाई दे तो उन्हे प्रोत्साहित न करें एवं इसकी सूचना चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर दे। दल में करण भंवर बाल संरक्षण अधिकारी, रूपक सांवले श्रम निरीक्षक, चेतना राठौर परामर्शदाता वन स्टॉप सेन्टर, अमित शिन्दे ममता एन.जी.ओ, संतोषी कटारें महिला आरक्षक सम्मिलित थे।

"> ');