बाल मेले का हुआ आयोजन, सहायक आयुक्त ने किया शुभारंभ जनजातीय पखवाड़ा अंतर्गत विजेताओं को वितरित किए पुरस्कार
सीएम राइज सांदीपनि विद्यालय धार में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन बड़े ही उत्साहपूर्वक किया गया। विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस बाल मेले का शुभारंभ जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त नरोत्तम वरखड़े ने मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात, उन्होंने फीता काटकर बाल मेले का उद्घाटन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए सहायक आयुक्त वरखड़े ने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों से अत्यंत प्रेम करते थे, इसलिए उन्होंने अपना जन्मदिवस बच्चों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि बाल मेला जैसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वावलंबन, नेतृत्व और रचनात्मकता की भावना विकसित करते हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर अध्ययन करने और विद्यालय व शहर का नाम रोशन करने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डॉ. स्मृति रत्न मिश्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने जीवन में महापुरुषों के आचरण को अपनाकर समाज के लिए सकारात्मक कार्य करना चाहिए। बाल मेले में लगे स्टाल बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न व्यंजनों और गतिविधियों के 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए थे। सहायक आयुक्त वरखड़े एवं प्राचार्य डॉ. मिश्र ने स्टालों का अवलोकन किया तथा सामग्री क्रय कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मेले में बड़ी संख्या में छात्र एवं उनके पालकों ने सहभागिता की। पालकों ने बाल मेले की सराहना भी की। स्टालों को दिए गए पुरस्कार स्टालों को साजसज्जा के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार हेतु चयनित किया गया जिसमें कक्षा पांचवी की छात्रा एनी डोंडिया प्रथम, कक्षा सातवीं के छात्र देवराज द्वितीय एवं कक्षा छठी की छात्रा देवयानी चौहान तृतीय स्थान पर रही। जनजातीय पखवाड़ा अंतर्गत भी पुरस्कृत हुए विद्यार्थी जनजाति पखवाड़ा अंतर्गत संपन्न हुई चित्रकला निबंध रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता आदि के लिए भी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें मेहंदी में प्रथम स्थान विसबा शेख़ एवं चित्रकला में प्रथम स्थान अश्विनी मसार, निबंध में प्रथम स्थान प्रियांशु डाबरऔर रंगोली में प्रथम स्थान मोहिनी मौर्य ने प्राप्त किया। इन सभी को सहायक आयुक्त ने पुरस्कृत किया। शिक्षकों ने बांटे उपहार बाल दिवस पर संदीपनि विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्वयं राशि एकत्रित कर लगभग 400 विद्यार्थियों को उपहार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनी शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन राकेश मुकाती द्वारा किया गया।