बाल विवाह न हो इस हेतु प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी
बाल विवाह न हो इस हेतु प्रदेश सरकार संकल्पित है। इसके लिए संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिले में देव उठनी एकादशी पर बड़ी संख्या में विवाह होते हैं, जिनमें बाल विवाह होने की संभावना भी होती है। जिला प्रशासन द्वारा जिले में बाल विवाह को रोकने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। जिले में एक भी बाल विवाह नहीं हो इसकी तैयारी कर ली गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले से लेकर ग्राम स्तर तक तैयारियां की जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन ने बताया कि एक नवम्बर को देव उठनी एकादशी के अवसर पर जिले में बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के विवाह तथा सामुहिक विवाह किये जाते हैं। इस हेतु जिला स्तर, परियोजना स्तर पर 17 कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। साथ ही 17 मोबाइल दल बनाये गये हैं जो कि बाल विवाह की सूचना होने पर रूकवाने की कार्यवाही करेंगे। जिले में आयोजित होने वाले सभी सामुहिक विवाहों पर नजर रखी जा रही है तथा सामुहिक विवाह आयोजन समिति के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सम्मेलन में उपस्थित होने वाले वर-वधू की उम्र से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण कर लिया जाये एवं किसी भी स्थिति में बाल विवाह सम्पदित नहीं किया जाये । जिले में कहीं भी बाल विवाह न हो इस हेतु चाईल्ड लाईन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर शिकायत की जा सकती है। जिला स्तर पर इन्दौर रोड़ पर मातेश्वरी काम्प्लेक्स में बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसपर बाल विवाह होने की शिकायत की जा सकती है। कंट्रोल रूम के प्रभारी बाल संरक्षण अधिकारी बलराम ठाकुर के मोबाइल नम्बर 9826394433 पर भी शिकायत कर सकते हैं। धार ग्रामीण क्षेत्र हेतु सुनिता चौहान, मोबाइल नम्बर 8827573164, धार शहरी क्षेत्र हेतु सीमा देशपाण्डे मोबाइल नम्बर 9425953220, नालछा हेतु संजय गायकवाड़, मोबाइल नम्बर 9826063038, तिरला में सत्यनारायण मकवाना, मोबाइल नम्बर 8225986571, बदनावर में भगतसिंह चौहान, मोबाइल नम्बर 8962287978 एवं जया रत्नाकर, मोबाइल नम्बर 6267764119, सरदारपुर में कमलसिंह निंगवाल, मोबाइल नम्बर 9424064267, उमरबन हेतु पल्लवी परमार, मोबाइल नम्बर 9977050332, धरमपुरी हेतु राजकुमारी ठाकुर, मोबाइल नम्बर 9340344563, मनावर हेतु शैखुन कुरेशी, मोबाइल नम्बर 6261046199, गंधवानी हेतु जामसिंह मुवेल, मोबाइल नम्बर 9770016877, बाग हेतु ज्योति जामोद, मोबाइल नम्बर 7869559728, कुक्षी हेतु मंजु बघेल, मोबाइल नम्बर 9424075972, डही में ममता भंवर, मोबाइल नम्बर 9685524912, निसरपुर में रेशम चौहान, मोबाइल नम्बर 9893227563 को बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी बनाया गया है। बाल विवाह की सूचना उक्त नम्बरों पर भी दी जा सकती है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि जिले में 18 वर्ष से कम उम्र की बालिका तथा 21 वर्ष से कम उम्र के बालक के विवाह की जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना दें।
 
                        
                         
                            