बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन* *बाल विवाह के दुष्परिणामों, बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी
बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यशाला में काउसंलर ज्योति पाल द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणामों, इसके सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। उन्होंने छात्राओं को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक रहने एवं समाज में इस कुप्रथा को समाप्त करने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह रोकथाम हेतु छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाना रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि रजनी वर्मा तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।