बंद करे

बृहद स्वास्थ्य शिविर 7 दिसंबर को, शिविर स्थल की आवश्यक तैयारियां का अवलोकन किया

 7 दिसंबर  को आयोजित होने वाले बृहद स्वास्थ्य शिविर  का  मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी द्वारा शिविर स्थल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुसारी अमल झूमा रोड में आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  विशाल धाकड़ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शिंदे द्वारा शिविर स्थल पर समस्त तैयारीया, समस्त कमरों में रुट अनुसार साइनेज एवं बाहर से आने वाले स्पेशल चिकित्सकों के बैठने हेतु व्यवस्था,  समस्त बाहर के हॉस्पिटल से आने वाले वाहनों के लेआउट,  ब्लड बैंक की गाड़ी, डेंटल क्लिनिक, एम्बुलेंस, पार्किंग, दवाई वितरण, पंजीयन हेल्प डेस्क, ओ पी डी पंजीयन, पैथोलॉजी जांच, दवाई वितरण, वाहन पार्किंग, भोजन वितरण, मरीज को लाने ले जाने वाले वालेइंटीरियर आदि सभी तैयारी का निरीक्षण किया गया।  साथ ही  समस्त अनुभाग के कर्मचारियों की बैठक, हेल्थ मेले के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।  साथ ही पंचायतवार सभी को शिविर में मरीजों को लाने हेतु जवाबदेही तय की गई। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड चार दिवस में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। शिविर स्थल पर तहसीलदार डही जगर सिंह रावत, डीपीएम श्री वीरेंद्र रघुवंशी, डीसीएम मुकेश मालवीय उपस्थित रहे एवं ब्लॉक लेवल से चारों ब्लॉक डही, निसरपुर, कुक्षी, बाग हेल्थ टीम उपस्थित रहे एवं स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

"> ');