बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन एवं श्री विक्रांत दामले के निर्देश अनुसार शासकीय पी.जी. कॉलेज में किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया जिनमें बाल विवाह निषेध अधिनियम, साइबर सुरक्षापोक्सो एक्ट एवं लैंगिक असमानता जैसे मुद्दे प्रमुख रहे। ज्योति पाल काउंसलर अमित शिंदे यूनिसेफ ममता एवं दुर्गा सोलंकी सांख्यिकी अधिकारी द्वारा इन विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि बाल विवाह लैंगिक भेदभाव और ऑनलाइन शोषण जैसे अपराधों से बचाव के लिए कानूनी प्रावधानों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति संवेदनशील बनाना रहा। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक छात्र-छात्राएँ एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 
                        
                         
                            